जिला कबड्डी संघ सोलन की नई कमेटी गठित, विनय भगनाल बने अध्यक्ष, अजय ठाकुर रहे विशेष अतिथि

0
201

सोलन (ब्यूरो रिपोर्ट),

जिला कबड्डी संघ सोलन की एक बैठक नालागढ़ में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सोलन जिला कबड्डी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ खेलप्रेमी रामस्वरूप चौधरी ने की। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य, कोच, तथा खेल क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से विनय भगनाल को जिला कबड्डी संघ सोलन का अध्यक्ष, नरेंद्र ठाकुर को मुख्य सलाहकार, तथा भूषण कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में ओलंपिक संघ की ओर से प्रताप वर्मा, और हिमाचल कबड्डी संघ की ओर से ऑब्जर्वर डॉक्टर गोपाल दस्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक की खास बात रही पदम श्री, अर्जुन अवार्डी व पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर की विशेष उपस्थिति, जिन्होंने युवाओं को कबड्डी में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनय भगनाल ने अपने संबोधन में कहा कि जो जिम्मेदारी और सम्मान मुझे हिमाचल कबड्डी संघ ने दिया है, उसका मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से पालन करूंगा। सोलन जिला में नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here