राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट सेर जगास में अब जल्द ही पक्के सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर ग्राम पंचायत सेर जगास का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान रणदेव सिंह और उपप्रधान पवन ठाकुर की अध्यक्षता में वन मंडल अधिकारी, उपमंडल अधिकारी, अधिशासी अभियंता और राजस्व विभाग राजगढ़ से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने सेर-जगास रोड को PWD के अधीन लाने के निर्णय पर सभी विभागों का आभार जताया और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। बैठक में वन विभाग की ओर से रेंज ऑफिसर दिनेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर रणजोत सिंह, भाग सिंह, कपिल ठाकुर, सतपाल ठाकुर, प्रेम ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, साकेश शर्मा, महेश ठाकुर, अजय और रणजीत शामिल रहे।
जल्द बनेगी DPR, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अधिशासी अभियंता राजगढ़ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस रोड की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे न केवल सेर जगास तक पहुंच सुगम होगी, बल्कि पूरे राजगढ़ क्षेत्र में पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलेगी।
पूर्वजों को श्रद्धांजलि, हर योगदान को सम्मान
ग्रामवासियों ने इस अवसर पर उन दिवंगत व्यक्तित्वों – स्वर्गीय दुर्गा सिंह ठाकुर और स्वर्गीय सुंदर सिंह – को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका इस सड़क निर्माण अभियान में ऐतिहासिक योगदान रहा।
राजनीतिक और प्रशासनिक सहयोग को धन्यवाद
प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व व वर्तमान सभी नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस सड़क को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशेष रूप से उन ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि दान में दी। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि सेर जगास के हर ग्रामीण का इस कार्य में सीधा या परोक्ष योगदान रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।