नौहराधार विद्यालय के विद्यार्थियों की संवेदनशील पहल

0
212

आपदा पीड़ितों की मदद को पॉकेट मनी से जुटाए 5,215 रुपये
राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

नौहराधार अभूतपूर्व आपदा से प्रभावित मंडी जिला के सिराज क्षेत्र की सहायता के लिए जहां सरकार, प्रशासन, गैर-सरकारी संगठन और राजनीतिक संस्थाएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, वहीं पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के विद्यार्थियों ने भी एक सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया है।

विद्यालय के चारों सदनों के कप्तानों – अनुष्का, रिधिमा, समृद्धि, सुनिधि, ऋषभ, सुजल, विनय और नीलाक्ष – ने विद्यार्थियों से एकत्र की गई पॉकेट मनी से कुल 5215 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष 2025 में ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित की। यह पहल आपदा प्रभावित विद्यार्थियों की सहायता हेतु विशेष रूप से की गई है।

हालांकि यह राशि बड़ी त्रासदी की तुलना में छोटी हो सकती है, लेकिन ग्रामीण और दूरवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों की यह पहल सामाजिक सरोकार, मानवता और राष्ट्र सेवा का जीवंत उदाहरण है।

महत्वपूर्ण संकेत यह है कि प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 10 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यदि हर विद्यार्थी सिर्फ 10 रुपये का भी योगदान दे, तो एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि राहत कार्यों के लिए एकत्र की जा सकती है। इससे प्रभावित विद्यार्थियों की शैक्षणिक सामग्री, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग्स और खेलकूद सामग्री के लिए उपयोगी सहयोग सुनिश्चित किया जा सकता है।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, विद्यालय संरक्षक जोगेंद्र चौहान, हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर और विद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि: जब समाज में व्यक्तिगत स्वार्थ हावी हो रहा है, ऐसे समय में विद्यार्थियों की यह सोच और प्रयास परोपकार, सेवा भाव और राष्ट्रीय चेतना के बीज बोने वाले हैं। यह पहल न केवल समाज को दिशा देगी बल्कि एक बेहतर और संवेदनशील भविष्य की नींव भी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here