ब्यूरो रिपोर्ट चंबा
चम्बा शहर से सटे करियां क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने इलाके के पांच लोगों पर अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ डीसी कार्यालय पहुंची और उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को शिकायत पत्र सौंपा।महिला ने बताया कि वह करियां में अपने बच्चों के साथ रहती है और घरों में काम करके परिवार का गुजारा कर रही है। लेकिन कुछ समय से क्षेत्र के कुछ लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, ये लोग अश्लील हरकतें करते हैं, गलत इशारे करते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं। उसने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, उसकी बेटी के साथ भी बदसलूकी की गई।महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसके घर पर पत्थरबाजी करते हैं और उसकी पानी की पाइपलाइन उखाड़ जाते हैं, जिससे दिनों-दिन पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है। महिला ने डीसी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चम्बा थाना पुलिस को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।