शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया, एफआईआर 3/25, थाना ठियोग यह मामला दिनांक 09-01-2025, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत थाना ठियोग में दर्ज किया गया था। जब 08/01/25 को सूचना मिली कि बाइक संख्या CH01CP 7096 रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर एक व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान ले जा रहा है। उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया और राहीघाट के पास बाईपास ठियोग में संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जाँच और तलाशी के दौरान, हर्ष सैनी पुत्र मोहन लाल निवासी मकान संख्या 74, गली संख्या 2, मकतूलपुर, संजय गांधी कॉलोनी, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड और उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 76.050 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। उपरोक्त मामले में आगे की जाँच की गई और पूर्वव्यापी संपर्क के आधार पर अभियुक्तों 1) हर्ष वर्मा निवासी सहारनपुर और 2) सन्नी निवासी अबोहर जिला फाजिल्का, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। वित्तीय जाँच के माध्यम से पूर्वव्यापी संपर्क भी जोड़े गए और अभियुक्त कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश तांता, पपील भूषण, पोमेश वर्मा और अभिषेक चौहान को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता के आधार पर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दिनांक 8.07.2025 को अभियुक्त अरिन चौहान पुत्र श्री रमेश चंद निवासी वी.पी.ओ. मडोग तहसील चौपाल जिला शिमला वर्तमान में चौहान कॉम्प्लेक्स इंदरनगर ढली जिला शिमला को एफआईआर संख्या 03/25 दिनांक 09.01.2025 अंडर सेक्शन 21, 29, 27ए ऑफ एनडी एंड पीएस एक्ट, थाना ठियोग के तहत मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे मादक पदार्थ तस्करी श्रृंखला की आगे और पीछे की कड़ियाँ पूरी हो गई हैं