हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी, 14 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

0
113

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड के द्वितीय और चतुर्थ सैमेस्टर (रेगुलर) के साथ-साथ सीडीओई (CDOE) के अंतर्गत बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष (वार्षिक प्रणाली) की परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब यह परीक्षाएं 14 जुलाई से आरंभ होकर 5 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों के लिए विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।इधर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर काउंसलिंग का सिलसिला भी पूरे जोश से जारी है। मंगलवार को भी विभिन्न विभागों में तय कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग का दौर चला। हालांकि, अभी तक विभागों द्वारा प्रवेश के लिए मैरिट सूची जारी नहीं की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम से संबंधित प्रमाणपत्र 14 जुलाई तक जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।इसके उपरांत 15 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। साथ ही, छात्रों की सुविधा के लिए संबंधित विभागों ने ऑनलाइन काउंसलिंग के विकल्प भी वेबसाइट पर सक्रिय कर दिए हैं, ताकि विद्यार्थी घर बैठे प्रक्रिया में शामिल हो सकें।एचपीयू प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर दस्तावेज जमा करवाएं और वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को नियमित रूप से जांचते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here