बड़सर में मची बारिश से तबाही: शुक्र खड्ड में बही प्रवासी महिला, तलाश जारी

0
124

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

रविवार सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने बड़सर उपमंडल में भारी तबाही मचाई। तेज बारिश के कारण शुक्र खड्ड में दो वर्षों बाद अचानक जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। इसी दौरान धबीरी पुल के पास मौजूद किरण देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद, गांव नदिया जिला गया (बिहार), खड्ड पार करते समय बह गई।स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत महिला की तलाश शुरू की, लेकिन काफी दूर तक ढूंढने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य आरंभ किया गया।अधिकारिक बयान:तहसीलदार बिझड़ी संदीप चंदेल ने बताया कि किरण देवी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है और सभी संभावित स्थानों की तलाशी ली जा रही है।एसपी हमीरपुर डॉ. आकाश वर्मा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन लोगों को लगातार सचेत कर रहा है कि इस मौसम में खड्डों और नालों के समीप न जाएं।चेतावनी अपील:जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि बरसात के इस दौर में सतर्कता बरतें, अनावश्यक रूप से नालों व खड्डों के पास न जाएं और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here