चढ़ाई पर उतरे मजदूर की फिसलकर 100 मीटर गहरे नाले में गिरने से मौत, गोद में थी मासूम बेटी — हालत गंभीर

0
249

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर।

थाना सुजानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोल लंबड़ी के आंसला गांव में शुक्रवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसे में प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में मौजूद डेढ़ साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे उस समय हुआ जब बिहार निवासी मनसुख (उम्र 25 वर्ष) अपनी बेटी और एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आंसला की ओर जा रहा था।सूत्रों के अनुसार, चढ़ाई पर बाइक चढ़ाने में कठिनाई होने पर चालक ने मनसुख और बच्ची को नीचे उतार दिया। बारिश के कारण सड़क किनारे मिट्टी धंसने से मनसुख का संतुलन बिगड़ा और वह बच्ची सहित लगभग 100 मीटर गहरे नाले में जा गिरा। दुर्घटना स्थल पर अंधेरा होने के कारण घटना का तुरंत पता नहीं चल पाया।चालक द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता न चलने पर पुलिस को सूचित किया गया। थाना सुजानपुर प्रभारी राकेश धीमान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे मनसुख और बच्ची को गहरे नाले से बाहर निकाला गया और तत्काल सिविल अस्पताल सुजानपुर ले जाया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने मनसुख को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और वहां से टांडा स्थित राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।मृतक की पहचान मनसुख पुत्र प्रसादो महतो, गांव हिमजापुर चांद टोला, जिला राज, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके सुजानपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। पुलिस द्वारा हादसे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here