पुलिस ने 15 मील पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति10 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन की बरामद

0
423

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),

जिला कुल्लू की पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गश्त के दौरान शिव बावड़ी NH03 सड़क समीप 15 मील पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान 10 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया गया है । आरोपी की पहचान राहुल (32 वर्ष) पुत्र स्व० मदन लाल निवासी मकान न0 182, किरन कलौनी गुमटाला वाईपास समीप चर्च डी ब्लॉक, अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here