पूर्व सैनिक की बेटी मन्नत चौहान ने NEET परीक्षा में 98% अंक हासिल कर किया अपने गांव का नाम रोशन

0
1120

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

नोहरा धार तहसील के अंतर्गत आने वाली पंचायत सेर तंदूला के (गांव पबोर) से संबंध रखने वाली मन्नत चौहान ने NEET परीक्षा में शानदार 98% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम पूरे गर्व के साथ रोशन किया है। मन्नत चौहान पूर्व सैनिक सुरेश चौहान की सुपुत्री हैं, जो भारतीय नौसेना (Navy) से सेवानिवृत्त होने के पश्चात वर्तमान में EPFO शिमला में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता कुसुम चौहान, शिमला के प्रतिष्ठित चेल्डिया स्कूल में TGT शिक्षिका हैं।

मन्नत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता गौरवान्वित हैं, बल्कि पूरा क्षेत्र और पंचायत सेर तंदूला इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। इस गौरवपूर्ण क्षण पर क्षेत्रवासियों ने कुल देवी नागरकोटी माता और कुल देवता खलोग देवता से प्रार्थना की है कि मन्नत को भविष्य में और भी ऊँचाइयों को छूने का अवसर मिले।

पूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ इकाई की ओर से सभी सैनिक परिवारों की तरफ से मन्नत को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं। एक सैनिक की बेटी होने के नाते मन्नत की यह उपलब्धि वास्तव में अद्वितीय और प्रेरणादायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here