ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।
राज्य के सरकारी मिल्क फेडरेशन ने दूध और देशी घी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।1 जून से दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बढ़ाकर ₹53 कर दिए गए हैं। वहीं, देशी घी की कीमत में भी ₹50 प्रति किलो का इजाफा हुआ है। अब घी ₹670 की बजाय ₹720 प्रति किलो मिलेगा।गौर करने वाली बात यह है कि पिछले साल जून 2024 में भी ठीक इसी तरह दूध और घी की कीमतें बढ़ाई गई थीं। लगातार दूसरे साल जून महीने में हुई यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं को हैरान कर रही है।“हर साल जून में दाम बढ़ जाते हैं। महंगाई पहले ही बहुत है, अब दूध और घी जैसी जरूरी चीजें भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।”सरकारी फेडरेशन की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे लागत में इजाफे का हवाला दिया गया है, लेकिन इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।