ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए एक जून से सरकारी समारोहों और होटलों में 500 एमएल की प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया है।””आज से यह प्रतिबंध पूरी तरह से प्रभावी हो गया है और अब पर्यावरण विभाग की टीमें इस पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर चुकी हैं।””पर्यावरण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर इस अभियान को अंजाम देंगे। कहीं भी अगर इन नियमों का उल्लंघन होता पाया गया—चाहे वह कोई सरकारी आयोजन हो या होटल—तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीसरकार का यह कदम राज्य में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास माना जा रहा है। साथ ही इससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।”