मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी जीप—चार की मौत, दो गंभीर घायल

0
258

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कटौला के पास IIT कमांद पुल के समीप एक महिंद्रा एस्सिल जीप गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप में कुल 6 लोग सवार थे। दुर्घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम प्रभारी एचसी कुलदीप के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायलों को तुरंत खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी भेजा गया है।मृतकों की शिनाख्त प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं पर्वतीय सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here