राजगढ़ के तीन युवाओं ने पावरलिफ्टिंग में लहराया परचम, राष्ट्रीय स्तर पर जीते स्वर्ण पदक

0
3663

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजगढ़ वंश फिटनेस क्लब के तीन होनहार युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर की रॉ पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम किया रोशन | राजगढ़ के वंश फिटनेस क्लब से जुड़े तीन खिलाड़ियों — अर्णव अग्रवाल, सचिन देव शर्मा और अंकुश धीमान ने हाल ही में इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन और पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित रॉ पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता देश के 8 राज्यों से आए करीब 600 प्रतिभागियों के बीच आयोजित की गई थी।

अर्णव अग्रवाल ने 59 किलोग्राम अंडर-18 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वे पहले भी मिस्टर सिरमौर पॉवरलिफ्टर 2024 रह चुके हैं। सचिन देव शर्मा ने 74 किलोग्राम सीनियर वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अंकुश धीमान ने 93 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इन खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वंश फिटनेस क्लब के संचालक सुमन ओहरी और क्लब के जिम ट्रेनर विजय खत्री को दिया। उन्होंने बताया कि क्लब की आधुनिक सुविधाओं, उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों और सही मार्गदर्शन की बदौलत वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here