देहरा के सुकाहर गांव का युवक संवेदनशील सामग्री के साथ गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े लिंक

0
151

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा।

कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के सुकाहर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को संवेदनशील सामग्री के साथ पकड़ा गया है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हथियारों के साथ वीडियो, बुलेट पर नाम, और पाकिस्तान के झंडे की तस्वीरें देखी गई हैं। पुलिस और साइबर टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है युवक के फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की गहन जांच की गई है। साइबर सेल की टीम ने उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल में पाकिस्तान के कई नागरिकों को फ्रेंड लिस्ट में पाया है।पुलिस के अनुसार, युवक के फोन में कई संदिग्ध सामग्री मिली हैं। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। अभी यह जांच की जा रही है कि हथियारों के साथ जो वीडियो वायरल हुए हैं, वे उसने खुद अपलोड किए या किसी अन्य ने। युवक अभी संदिग्ध की श्रेणी में है, उसे जासूस कहना जल्दबाजी होगी। उसके खिलाफ धारा 152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी सूत्रों के अनुसार युवक पहले कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वर्तमान में वह एक कंप्यूटर सेंटर से एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल का कोर्स कर रहा था। इसके साथ-साथ वह पार्ट टाइम कैटरिंग का काम भी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here