सोलन में जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, नोहरा धार के पंकज ठाकुर ने जीता कांस्य पदक

0
209

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

सोलन: जिला राइफल एसोसिएशन सोलन द्वारा आयोजित दसवीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के 185 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी शूटिंग क्षमताओं का परिचय दिया।

Men Individual कैटेगरी के 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में नोहरा धार के पंकज ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन ने ना सिर्फ उनके क्षेत्र बल्कि उनके परिवार को भी गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में शूटिंग के प्रति रुचि को बढ़ावा देना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर की दिशा दिखाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

समापन समारोह में टूरिज्म विभाग के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। आयोजकों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here