ब्यूरो रिपोर्ट चंडीगढ़।
पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कर्ज से परेशान एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में दो दंपत्ति, तीन मासूम बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं।उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित बागेश्वर धाम की कथा में भाग लेने पंचकूला आए थे। कथा के बाद देहरादून लौटते समय उन्होंने यह कदम उठाया। सभी शव एक कार से बरामद हुए, जो सेक्टर-27 में खड़ी थी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। जांच में सामने आया है कि प्रवीण मित्तल का टूर एंड ट्रैवल बिजनेस घाटे में चल रहा था, जिससे परिवार पर भारी कर्ज हो गया था।पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है और फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं। डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पूरे इलाके में घटना के बाद शोक और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।