रामपुर (सुरजीत नेगी),
एसजेवीएन , रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा दिनांक 16 मई से 31 मई 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा हैlइस स्वच्छता पहल के अंतर्गत न केवल कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनएं रखने की दिशा में कार्य किया गया, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में जन-जागरूकता भी फैलाई जा रही है इसी कड़ी में आज विद्यार्थियों में स्वच्छत वातावरण में रहने के लिए प्रेरित करने हेतु राजकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय ब्रो, पंचायत पुस्तकालय ब्रो एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंदल, पंचायत ब्रो को डस्टबिन वितरित किए गए ताकि ठोस और गीले कचरे को अलग-अलग इकट्ठा किया जा सके।
एसजेवीएन , रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बॉयल द्वारा निरंतर समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सतत भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है । स्वच्छता पखवाड़ा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें कर्मचारियो के साथ आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।इस अवसर पर ईo विकास मारवाह ने कहा कि, “स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत सभी कार्यक्रमो को एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं।