शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
पिछले कल एएसआई कमलेश कुमार आई/सी पीपी छैला अपने स्टाफ के साथ सैंज व पराला की ओर गश्त पर थे। गुप्त सूचना मिली कि पेट्रोल पंप पराला के पास एक दुकान में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। इस सूचना पर भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह, गांव थुंडल, डाकघर सारी, तहसील चौपाल, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 52 वर्ष की पेट्रोल पंप पराला के पास स्थित दुकान की तलाशी ली गई तो आरोपी भूपेंद्र सिंह की दुकान से 322.56 ग्राम अफीम/अफीम बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।