किन्नौर जिला के सभी विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें

0
306

अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी छोडूप नेगी ने आज यहां बताया कि विद्युत विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधारकार्ड से जोड़ा जा रहा है जिसके तहत विद्युत उपमंडल रिकांग पिओ के 9,170 घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा चुकी है तथा शेष बचे सभी घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वह शीघ्र अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवा लें।
उन्होंने बताया कि किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत उपभोकता ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो भविष्य में विद्युत बिलों में प्राप्त होने वाली सुविधाओं से वंचित रहेगा और स्वयं जिम्मेदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here