कांगर-धरयार स्कूल की होनहार छात्रा पलक ने 12वीं कक्षा में अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराते हुए 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

0
728

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

सरांहा शिक्षा खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगर धारयर की 12 वीं कक्षा की छात्रा पलक ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय की इस बेटी 94 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता सुरेश कुमार ने बताया कि धरयार निवासी श्री मदन पाल व कांता देवी की होनहार बेटी है वह न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट है, बल्कि खेल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती है । हाल ही में घोषित हुए 12वीं के परीक्षा परिणाम में पलक ने अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराया है। पलक ने 500 में से 470 अंक हासिल कर 94% का शानदार परिणाम प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय का नाम रोशन हुआ है, बल्कि माता-पिता भी गर्व महसूस कर रहे हैं। पलक एक साधारण परिवार से संबंध रखती है, और उनकी इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी कहानी यह साबित करती है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। स्कूल में पलक की इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा लता और शिक्षकों ने पलक की मेहनत और लगन की सराहना की है। सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here