राह-वीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना के प्रभावितों को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रदान की जाएगी 25 हजार रुपए की राशि – उपायुक्त किन्नौर

0
420

रिकांग पिओ (ब्यूरो रिपोर्ट),

उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राह-वीर योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में तुरंत चिकित्सा उपलब्ध करवाने तथा अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए की राशि सम्मान के रूप में प्रदान की जाएगी। डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि राह-वीर योजना 21 अप्रैल, 2025 से आरंभ हो गई है जो 31 मार्च, 2026 तक चालू रहेगी। योजना के तहत एक व्यक्ति साल में 5 बार इनाम प्राप्त कर सकता है तथा 10 चुनिंदा राह-वीरों को 1 लाख रुपए तक की अतिरिक राशि प्रदान की जाएगी। राह-वीरों के बैंक खातों में सीधे राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी राह-वीर को  कोई भी कानूनी कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़ेगा और यदि किसी राह-वीर के अधिकारों का हनन होता है तो वह सीधा शिकायत निवारण समिति के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here