ब्यूरो रिपोर्ट चंबा
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने ही दादा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता पेट दर्द की शिकायत लेकर तीसा अस्पताल पहुंची थी। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि वह गर्भवती है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना तीसा पुलिस को दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसके ही दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
बताया गया है कि आरोपी के परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। पीड़िता उसकी सहायता के लिए घर पर खाना बनाने जाती थी। इसी दौरान, घर में अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी ने यह घिनौनी हरकत की। लोक-लाज के डर से पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन जांच कर रही है और आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है।