रामपुर परियोजना द्वारा 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का किया जा रहा आयोजन

0
384

रामपुर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 16 मई से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है | इसी कड़ी में आज नागरिक अस्पताल निरमंड को स्वच्छता सामग्री वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० तुषार की उपस्थिति में प्रदान की गई l इस आयोजन का उद्देश्य अस्पताल परिसर में स्वच्छता को बढ़ावा देना और मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। स्वास्थ्य और स्वच्छता आपस में जुड़े हुए हैं। स्वच्छता की कमी से अस्पतालों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। रामपुर परियोजना द्वारा नागरिक अस्पताल निरमंड में स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन से न केवल अस्पताल परिसर में स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। हमें विश्वास है कि इस पहल से हम अस्पताल को स्वच्छ और सुरक्षित बना सकेंगे और मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार कर सकेंगे। इस अवसर पर ई० विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने कहा कि एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के दिशानिर्देशों के अनुसार इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here