सुरजीत नेगी/किन्नौर,
जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने आज यहां बताया कि उप तहसील टापरी की ग्रांम पंचायत पूनंग में राज्य भवन एवं श्रम कल्याण बोर्ड ने श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पर जानकारी प्रदान की गई ताकि वंचित वर्गों को लाभ मिल सकें। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व लाभ व गृह निर्माण महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएगे ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के उपेक्षित वर्गों को राहत मिल सकें।