राजकीय उच्च पाठशाला धरोटी का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा 75%, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
1024

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजकीय उच्च पाठशाला धरोटी, जिला सिरमौर द्वारा वर्ष 2025 में घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो शैक्षिक गुणवत्ता में निरंतर प्रगति का प्रमाण है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विज्ञान विषय में विशाल पुत्र कमल राज, निवासी जॉन मयोग, ने 700 में से 657 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं कशिश धीमान, पुत्री देवेंद्र सिंह निवासी कोठिया, ने 700 में से 589 अंक (84.14%) अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में, कशिश पुत्री ओमप्रकाश, निवासी जॉन मयोग, ने 700 में से 585 अंक (83.57%) प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या प्रभा किरण ने समस्त अध्यापक वर्ग, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को उनके सहयोग व समर्पण के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय में शैक्षणिक अनुशासन, समर्पित अध्यापन और विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम की सशक्त अभिव्यक्ति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here