स्कूली बच्चों की जान जोखिम में, बिना परमिट चल रही बस जब्त

0
3304

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजगढ़ से बडू साहिब स्कूली छात्रों को ले जा रही एक निजी बस को क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने बीते कल जब्त कर लिया। यह कार्यवाही एआरटीओ राकेश कालाअंब व उनकी टीम द्वारा की गई। जांच में सामने आया कि बस बिना फिटनेस सर्टिफिकेट, पासिंग और रूट परमिट के चल रही थी। बस ऑपरेटर “मीनू बस सर्विस” की बस HP-71-1630 पर कार्रवाई की गई। आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल के नेतृत्व में विभाग ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कम स्टाफ के बावजूद जिले भर में नियमों की निगरानी की जा रही है। कार्रवाई के बाद संबंधित स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठे हैं, जिसने बिना फिटनेस वाली बस को छात्रों के लिए हायर किया था। उप-निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हमीन्दर बाली ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि केवल फिटनेस प्रमाणित बसों का ही उपयोग हो। यदि लापरवाही पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सरकार और सुप्रीम कोर्ट की सख्त गाइडलाइन के बावजूद निजी बस ऑपरेटर चंद लाभ के लिए छात्रों की जान खतरे में डाल रहे हैं। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, यह बस पिछले तीन दिनों से बच्चों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ला रही थी। अब बस छुड़ाने के लिए ऑपरेटर को सभी टैक्स, चालान और पेनल्टी भरनी होगी। विभाग ने परमिट रद्द करने की सिफारिश भी की है। सोना चंदेल ने स्कूलों से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए बसों की जांच जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here