ऽ यातायात नियमों का पालन तथा शराब पीकर गाडी न चलाने का किया आहवान
सुरजीत नेगी/किन्नौर,
जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा के तहत विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा शराब पीकर गाडी नहीं चलानी चाहिए और जिला पुलिस के यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सडक हादसों से बचाव सभंव हो सकें और सडक सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित हो सकें ।
उपायुक्त ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को दक्षता के साथ आयोजित करें ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को यातायात नियमों व वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करे ताकि जनजातीय जिला किन्नौर में मानवीय भूल के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहा पर सुरक्षा र्बाेड लगाए व बलैक सपोट को चिन्हित करें ताकि बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में जिले की निजी स्कूलों की बसों की फिटनेस पर विस्तृत चर्चा की गई तथा मोटर वाहन अधिनियम की अनुपालना पर बल दिया गया ताकि सड़क सुरक्षा के महत्व पर हर वर्ग को जानकारी मिल सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेश, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन पीयुष शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सेन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।