राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरगांव का 10वीं कक्षा का परिणाम 71.87% रहा, रिया ठाकुर रही टॉपर

0
1602

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरगांव में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 71.87 प्रतिशत रहा। इस वर्ष विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा में रिया ठाकुर, पुत्री मंजीत निवासी गांव लखोटी, ने 700 में से 635 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं द्वितीय स्थान पर रही प्रगति, पुत्री वीरेंद्र निवासी गांव टिकरी शरगांव, जिन्होंने 620 अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान सुजल, पुत्र वेदप्रकाश निवासी गांव शरगांव, ने प्राप्त किया है, जिन्हें 575 अंक मिले। स्कूल के कुल दस विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here