दो वर्षीय बच्चे को बना दिया नौकरीपेशा, ग्राम पंचायत की लापरवाही से बीपीएल परिवार परेशान

0
469

ब्यूरो रिपोर्ट सोलन।

हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। परिवार रजिस्टर में एक दो वर्षीय बच्चे को निजी क्षेत्र में नौकरी करता हुआ और साक्षर बताया गया है। इससे न केवल परिवार परेशानी में है, बल्कि पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा के निवासी जोगिंदर सिंह के परिवार में कुल 7 सदस्य हैं। वे बीपीएल श्रेणी में आते हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का अब तक कोई लाभ उन्हें नहीं मिला है। उनका मकान कच्चा और जर्जर हालत में है, बारिश में पानी घर के अंदर घुस जाता है, फिर भी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जोगिंदर सिंह के 2 वर्षीय पोते की परिवार रजिस्टर में निजी क्षेत्र में नौकरी करने और साक्षर होने की एंट्री दर्ज की गई है। यह एंट्री किस स्तर पर और कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस गंभीर त्रुटि ने पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया है।परिवार को डर है कि इस गलत जानकारी के कारण कहीं उन्हें बीपीएल सूची से बाहर न कर दिया जाए। जब उन्होंने परिवार रजिस्टर की नकल निकाली, तब इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। सोलन रमेश शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार रजिस्टर की एंट्री ऑनलाइन की जाती है और इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। यदि गलती पाई जाती है, तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here