सिरमौर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खैर की लकड़ी से लदी पिकअप जब्त

0
948

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

पांवटा साहिब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वन विभाग की टीम ने बीती रात गश्त के दौरान अवैध लकड़ी तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है।सूत्रों के अनुसार, तड़के करीब 4 बजे, कच्ची ढांग इलाके में वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से लदी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। जब अधिकारियों ने गाड़ी को रोका और दस्तावेजों की जांच की, तो वाहन चालक कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका।दस्तावेजों के अभाव में, टीम ने तुरंत पिकअप को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई की पुष्टि एफओ ऐश्वर्य राज ने की है। कार्रवाई में बीओ इंद्र सिंह, फॉरेस्ट गार्ड कैलाश और विजय शामिल थे, जिन्होंने मौके पर त्वरित और सटीक कार्रवाई कर अवैध तस्करी को रोका।फिलहाल वन विभाग की टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। साथ ही यह भी छानबीन की जा रही है कि इस अवैध तस्करी में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here