हिमाचल से अमृतसर, जम्मू और पठानकोट के लिए रात्रि बस रूट फिलहाल बंद

0
210

ब्यूरो रिपोर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को विराम भले लग गया हो, लेकिन सीमा पर तनाव अब भी बना हुआ है। इसी के चलते हिमाचल से पंजाब के अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए रात्रि बस सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं।हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यह फैसला यात्रियों की कम होती ऑक्यूपेंसी और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है। निगम प्रबंधन का कहना है कि जब तक पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक रात्रि रूट बहाल नहीं किए जाएंगे।निगम के प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए बस रूटों की नियमित समीक्षा की जा रही है। भविष्य में स्थिति सामान्य होने पर ही इन रात्रि सेवाओं को दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि तनाव और बढ़ा, तो अन्य स्थानों के लिए भी रात्रि रूट बंद किए जा सकते हैं।फिलहाल दिन के समय इन मार्गों पर बस सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन यह स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाए गए किसी भी सुरक्षा प्रतिबंध के अधीन होंगी।यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय बस रूट की जानकारी निगम की वेबसाइट या नजदीकी बस स्टैंड से अवश्य प्राप्त करें। साथ ही, रात में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here