निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।
सिरमौर जिले के नोहरा धार क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडुरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रविवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास 40 वर्षीय लायकराम, जो दौलतराम के पुत्र हैं, पर एक जंगली भालू ने उस समय हमला कर दिया जब वे अपने घर से खेत में लहसुन खोदने जा रहे थे।भालू के अचानक झपटने से लायकराम गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें भालू से छुड़ाया। प्राथमिक इलाज के लिए लायकराम को तुरंत नोहराधार अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।