ब्यूरो रिपोर्ट।
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई, शनिवार को युद्ध विराम पर सहमति तो बन गई, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है।शनिवार देर रात हुई एक अहम प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि युद्ध विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने पाकिस्तान से इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है”हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह स्थिति से गंभीरता और ज़िम्मेदारी के साथ निपटे। हमारे सशस्त्र बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी उल्लंघन का सख्ती से जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।”विदेश सचिव ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच जो सहमति बनी थी, उसका लगातार उल्लंघन हो रहा है। यह सीधे तौर पर आज शाम की सहमति का उल्लंघन है, जिसे भारत गंभीरता से ले रहा हैफिलहाल स्थिति पर भारत की नजर बनी हुई है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं।