ब्यूरो रिपोर्ट
नालागढ़ क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई विवादित पोस्ट के बाद क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस पोस्ट के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना नालागढ़ के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि उक्त युवक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। लोगों का कहना है कि भारत-पाक के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात में इस तरह की पोस्ट क्षेत्र की शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने जानकारी दी है कि युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि उसने यह पोस्ट किस मंशा से डाली।