भारत-पाक तनाव के बीच अफवाहों से बचें, खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं”उपायुक्त सरमौर

0
190

ब्यूरो रिपोर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात के चलते आम जनता के बीच अफरा-तफरी से जुड़ी अफवाहों को रोकने के लिए सरकार ने स्थिति स्पष्ट की है। जिला सिरमौर से आई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।जिला सिरमौर के उपायुक्त प्रियंका वर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत सरकार के पास गेहूं, तेल और चावल जैसी खाद्य वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा मौजूद है। ऐसे में आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की घबराहट में न आएं और जरूरत से ज्यादा सामान खरीदने से बचें।यदि कोई विक्रेता जरूरत से ज्यादा कीमत वसूल करता है, तो इसकी शिकायत नागरिक आपूर्ति विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर की जा सकती है।इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। सभी वितरण केंद्र और आउटलेट्स पर यह सामग्री सुचारु रूप से उपलब्ध है।प्रशासन ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें। जिम्मेदार नागरिक बनते हुए हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाए रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here