ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, 11 लाख ले उड़े शातिर

0
439

ब्यूरो रिपोर्ट

शिमला/रोहड़ू – शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से एक चौंकाने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक से ठगों ने करीब 11 लाख रुपए की ठगी कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाडा गांव के निवासी बृजमोहन शर्मा को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से संदेश प्राप्त हुआ। उस संदेश में उसे प्रति दिन 3000 से 4000 रुपए कमाने का लालच दिया गया और एक टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करने के लिए कहा गया।शुरुआत में बृजमोहन ने 2000 रुपए जमा किए, जिसके बदले उसे 2800 रुपए वापस मिले। इससे उसका भरोसा बढ़ गया और उसने विश्वास में आकर कुल 11 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में जमा कर दिए। कुछ समय बाद जब उसे किसी प्रकार की आमदनी नहीं मिली और उसके पैसे भी अटक गए, तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।बृजमोहन ने तुरंत रोहड़ू पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह ठगी किस नेटवर्क के जरिए की गई, इसका संचालन कहां से हो रहा था और इसमें और कितने लोग शामिल हैं।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन कमाई के प्रलोभनों से सावधान रहें और किसी अज्ञात लिंक या ग्रुप में शामिल होने से पहले पूरी जानकारी और सतर्कता बरतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here