अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल रिकांग पिओ में विद्युत बिलों को जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है और अधिकतर उपभोक्ताओं ने विद्युत बिलों की राशि जमा नहीं करवाई है। उन्होंने ऐसे सभी उपभोक्ता जिन्होंने बकाया विद्युत बिलों की राशि जमा नहीं करवाई है से अनुरोध किया कि 13 मई, 2025 तक बिजली के बिलों की राशि जमा करवा लें अन्यथा बिना किसी सूचना के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।