संगड़ाह (हेमंत चौहान, संवाददाता),
4 मई को खंड संगड़ाह में स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की आम सभा सम्पन्न हुई। इस सभा में सत्र 2025-2028 के लिए नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम वरिष्ठ उप प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने सभा में उपस्थित सभी चुनाव अधिकारियों और प्रवक्ता साथियों का स्वागत किया। उसके बाद लगभग दो दर्जन प्रवक्ता साथियों ने अपनी बात रखी। उसके बाद डॉ आई डी राही जिला महासचिव ने पूरे तीन वर्ष के कार्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट सदन में रखी। वित्त सचिव विजय वर्मा ने आय-व्यय का सारा ब्यौरा रखा। आखिर में जिला प्रधान सुरेंद्र पुंडीर ने बहुत विस्तार से अपनी बात रखी और जिला कार्यकारिणी के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। चुनाव के ऑब्जेरवर नरेंद्र नेगी की देख-रेख में चुनाव करवाने आए रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रदेव ने अपने सहयोगियों के साथ जिला अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए नाम मांगे और सुरेन्द्र पुंडीर को सर्वसम्मती से प्रधान एवं डॉ आई डी राही को महासचिव मनोनीत किया गया। ओम प्रकाश शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान एवं विजय वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रधान एवं महासचिव ने सभी प्रवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रवक्ताओं के हितों के लिए निरंतर प्रयास करने एवं संगठन को मजबूत करने के लिए जिला एवं राज्य कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने का आश्वासन दिया।