बिलासपुर (जीवन सिंह),
राजस्थान के कोटा में खेली गई जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनिशप में जिला बिलासपुर के मसौर गांव के अभिनव मैहता ने ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अभिनव मैहता ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधितत्व करते हुए यह उपलब्धि 65 किलो ग्राम वर्ग भार में हासिल की। बेटे की इस उपलब्धि के लिए गुरूवार को सादे समारोह में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि राजस्थान के कोटा में जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर से सैंकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें मसौर गांव के अभिनव मैहता ने 65 किलो ग्राम वर्ग भार में हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए ब्रांज मेडल जीतकर नाम चमकाया। अभिनव के पिता विकास मेहता बिजनेस मैन हैं तथा माता प्रियंका मेहता गृहणी हैं। अभिनव की एक बड़ी बहन है, जोकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। अभिनव को बचपन से ही कुश्ती का शौक था। जिसके चलते उनके पापा ने ठाकुर रेसलिंग अकादमी चांदपुर में भेज दिया। जहां पर अभिनव कुश्ती की बारीकियां सीख रहा है। सम्मान समारोह में विकास मेहता, कर्म चंद चंदेल, नवीन शर्मा व नतीश रणौत सहित अन्य उपस्थित रहे।