राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता)
चूड़धार यात्रा पर सरकार और प्रशासन द्वारा लगाए गए यात्रा शुल्क को लेकर पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि शिरगुल महाराज हिमाचल के कई जिलों के लोगों के ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के लोगो के भी इष्ट देव है। हजारों लोग चूड़धार में विराजमान शिरगुल महाराज को अपने इष्ट देव के रूप में पूजते हैं। अन्य राज्यों से भी हर वर्ष हजारों श्रद्धालु कठिन यात्रा कर चूड़धार पहुंचते हैं, लेकिन अब उन्हें अपने इष्ट देव के दर्शन के लिए शुल्क देना होगा, जो श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। रीना कश्यप ने इस विषय पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि चूड़धार कोई सामान्य पर्यटन स्थल नहीं है, बल्कि यह आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। किसी को भी अपने आराध्य के दर्शन के लिए शुल्क देना पड़े, यह न तो न्यायसंगत है और न ही संवेदनशील। उन्होंने सरकार से मांग की है कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय त्वरित रूप से वापिस लिया जाए। उन्होंने इस निर्णय को हिन्दू विरोधी करार दिया।

