झंडूता बार चुनाव: दलजीत सिंह चन्देल अध्यक्ष, सुशील कुमार शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित

0
40

झंडूता (जीवन),

झंडूता बार एसोसिएशन का चुनाव आज रोमांचक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दलजीत सिंह चन्देल अध्यक्ष और सुशील कुमार शर्मा उपाध्यक्ष चुने गए। वहीं, महासचिव के लिए पुनीत नड्डा और सहसचिव के लिए परवेश कुमार को सर्वसहमति से चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 1 मई 2025 से अपना कार्यभार संभालेगी।चुनाव प्रक्रिया में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता और सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए जोरदार मुकाबले ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन अंत में सहमति और एकता ने जीत हासिल की। महासचिव और सहसचिव पदों पर बिना किसी विवाद के सर्वसम्मति से चयन ने बार की एकजुटता को और मजबूत किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष दलजीत सिंह चन्देल ने अपनी जीत को सभी सदस्यों के सहयोग का परिणाम बताया और कहा कि वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और बार की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने भी विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बार के विकास के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव बार एसोसिएशन की एकता और परिपक्वता का प्रतीक है। उन्होंने नई टीम से अधिवक्ताओं के कल्याण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर ध्यान देने की अपील की।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से बार के सदस्यों और स्थानीय अधिवक्ताओं को बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि यह नई टीम बार एसोसिएशन के कार्यों को नई दिशा देगी और अधिवक्ताओं के लिए बेहतर मंच प्रदान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here