सुरजीत नेगी/किन्नौर,
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 30 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक जिला के प्रवास पर रहेंगे। राजस्व मंत्री 30 अप्रैल को सायं 03ः30 बजे चोलिंग में जिला किन्नौर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों हेतु सेना द्वारा प्रदत्त दो रोगी वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे तथा तांगलिंग खड्ड पर निर्मित बेली पुल का उद्घाटन करेंगे। 01 मई को राजस्व मंत्री रामलीला मैदान रिकांग पिओ में मजदूर दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। 02 मई को कैबिनेट मंत्री प्रातः 11 बजे रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
जगत सिंह नेगी 03 मई को प्रातः 11 बजे रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सांय 5 बजे क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन करेंगे। राजस्व मंत्री 04 मई को निचार उपमण्डल की तराण्डा पंचायत के थाच गांव के लिए बस सेवा का शुभारंभ करेंगे व जाईका भवन का उद्घाटन करेंगे और दि तरण्डा बहुउद्देश्य सहकारी सभा तराण्डा का शुभारंभ करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।
बागवानी मंत्री 06 मई को प्रातः 11ः30 बजे रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 4 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में विद्यालय सलाहकार समिति व जिला स्तरीय मेस समिति की अध्यक्षता करेंगे। जनजातीय विकास मंत्री 07 मई को प्रातः 11 बजे रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में लाडा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 3 बजे कल्पा व सांगला क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक लेगे।