राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
गर्मियों के आगमन के साथ ही वनों में आगजनी की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ वन मंडल में वनों को आग से बचाने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश अंगीरस ने बताया कि यह अभियान 24 अप्रैल से शुरू किया गया है और इसमें वन मण्डल के अंतर्गत आने वाली लगभग 68 पंचायतों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को वनों की महत्ता और आग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। अभियान के अंतर्गत वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, पंचायत प्रतिनिधि एवं वन समितियाँ मिलकर विभिन्न स्तरों पर जनजागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर नागरिकों को वनों में आग न लगाने, वन्य जीवों की सुरक्षा करने तथा वन संपदा को संरक्षित रखने की सलाह दी जाएगी। स्कूलों एवं महाविद्यालयों में भी विद्यार्थियों के माध्यम से वन सुरक्षा का संदेश फैलाया जायेगा। इस अभियान के तहत विशेष रूप से ‘वन मित्रों’ को आग पर नियंत्रण और उसे बुझाने के तौर-तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्हें प्राथमिक स्तर पर आग बुझाने के उपाय सिखाए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वे त्वरित कार्रवाई कर सकें। इसके लिए जरूरी उपकरण भी मुहैया कराए जा रहे हैं। वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश अंगीरस ने लोगों से अपील की कि वे वनों की रक्षा के लिए वन विभाग का सहयोग करें और अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति वनों में जानबूझकर आग लगाते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वनों का संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें आम जनता की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।