बुशहर बीएड संस्थान नोगली (कलना )में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

0
252

रामपुर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

बुशहर बीएड संस्थान नोगली (कलना )में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के अधीक्षक जेपी मेहता, विशिष्ट अतिथि वर्षा ठाकुर व कलना वार्ड की महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रही। कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में प्रो० राजेंद्र नेगी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सहयोग व सांस्कृतिक मूल्य का स्थानांतरण करना है इसलिए शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करवाए जाते है। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षु छात्राएं ज्योतिका महाजन व गंगा के कश्मीरी डांस की प्रस्तुति के साथ किया गया। प्रशिक्षु छात्राओं कृष्णाभारती, पूजा शिवानी एवं संजना ने एकल गान सांस्कृतिक कार्यक्रम में किन्नौरी नाटी , पहाड़ी, बुशहरी , कुल्लवी गढ़वाली नाटी के साथ पड़ोसी देश नेपाली नाटी से छात्र एवं छात्राओं ने सभागार में समा बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. ललित कायथ के साथ अनामिका व बालकृष्ण ने किया।

इस मौके पर प्रबंधन समिति द्वारा प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए धाम का भी आयोजन किया गया। अंत में अपने धन्यवाद् प्रबोधन में कार्यक्रम समन्वयक प्रो ०नवनीत चौहान ने मुख्यातिथि, वशिष्ट अतिथि व सभागार में उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। अपने बधाई संदेश में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन आनंद,कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता व सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा ने शिक्षक वर्ग व छात्रों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यापक वर्ग में प्रो. ललित कायथ,प्रो.तपस्या शर्मा , प्रो. किरण बाला शर्मा, , प्रो. नरेंद्र ठाकुर हेमलता बिष्ट, पूर्ण चंद, हेमराज भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here