सुरजीत नेगी/किन्नौर,
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी सब बाजार फीडर की मरम्मत कार्य के चलते रिकांग पियो मुख्य बाजार, उपायुक्त कार्यालय व राजकीय महाविद्यालय तथा आसपास के इलाके में 29 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।