प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार जिला सिरमौर के अध्यक्ष बने राजेश तोमर

0
299

नोहराधार (हेमंत चौहान, संवाददाता),

प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को बीआरसी भवन नोहराधार में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इस चुनाव को संपन्न करवाने के लिए शिक्षा खंड शिलाई से पर्यवेक्षक कल्याण सिंह नेगी,गीता राम शर्मा, रघुवीर सिंह ठाकुर व सूरत सिंह नेगी उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ नोहरधार में राजेश तोमर जे बी टी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूटली को अध्यक्ष, राकेश चौहान जे बी टी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भंगaड़ी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल ठाकुर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड़कारधार को महासचिव, सोमदत्त पुंडीर जे बी टी राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भराड़ी को कोषाध्यक्ष व बिरजा जे बी टी को महालेखाकार चुना गया । इस चुनाव में महिला विंग से सत्या चौहान सी च टी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवाई को अध्यक्ष जबकि आशिमा पुंडीर जेबीटी को सचिव चुना गया नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शिक्षा खंड शिलाई से आए पर्यवेक्षक दल व शिक्षा खंड नौहराधार के सभी अध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी प्राथमिक अध्यापकों के हितों की रक्षा करते हुए व अन्य हित से जुड़े सभी कार्यों के लिए सदैव तैयार रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here