शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
ठियोग युवा कांग्रेस दो बार के निर्वाचित अध्यक्ष आशीष चौहान को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव से पूर्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा 13 जिलों की पर्यवेक्षक के रूप में मिली अहम जिम्मेवारी | वहीं आशीष चौहान ने इस जिम्मेवारी के लिए शीश नेतृत्व का आभार जताया है| बैरसिया में युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर आयोजित हुई विशेष बैठक में दिल्ली से पहुंचे IYC कोऑर्डिनेटर आशीष चौहान ने दी चुनाव प्रक्रिया और मेंबरशिप की जानकारी। आशीष चौहान ने युवाओं को बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह किया है | कार्यक्रम में जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद। युवा कांग्रेस नेता आशीष चौहान ने कहा कि उनके द्वारा निष्पक्ष तरीके से इस चुनाव को करवाया जाएंगे