एसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त कियाएसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया

0
116
Oplus_0

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।

राजगढ़, 19 अप्रैल – एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी के सभी सदस्यों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, दानी सज्जनों और मीडिया कर्मियों, साथ ही क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।एसडीएम ने कहा कि मेले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है, जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष मेले का दर्जा बढ़ाकर इसे राज्य स्तरीय बना दिया है, जिससे आगामी वर्षों में मेले की प्राचीन गरिमा के साथ-साथ इसका स्वरूप भी बदलेगा।राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है। कलाकारों का चयन सांस्कृतिक उप समिति द्वारा किया गया, जिसने बड़ी सोच और बेहतरीन तरीके से स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों का चयन किया। सांस्कृतिक उप समिति के अध्यक्ष तहसीलदार उमेश शर्मा सहित सभी सदस्यों को बधाई दी गई।एसडीएम ने नगर पंचायत राजगढ़ और मेले की ग्राउंड व्यवस्था समिति का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था और पंडाल में आए अतिथियों के बैठने की पुख्ता व्यवस्था की। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, पानी और बिजली की उचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों की सराहना की गई।उन्होंने बताया कि मेले में आय-व्यय का पूरा रिकॉर्ड पारदर्शिता के साथ रखा गया है। मेले की देनदारियों को चुकाने के बाद आय-व्यय का पूरा ब्यौरा मेला समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मेला के हर कार्य में पारदर्शिता रखी गई है और समिति के सदस्यों के सुझाव पर ही सभी कार्य निपटाए गए।साथ ही, इस बार दानी व्यक्तियों के कार्यक्रम देखने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पहली बार पास की व्यवस्था की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here