राजगढ़ बैसाखी मेला 2025: लायक सोनी बैंड ने सांस्कृतिक संध्या में किया मंत्रमुग्ध करने वाला प्रदर्शन

0
496

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजगढ़ में आयोजित श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला 2025 में हिमाचल प्रदेश का जाना माना बैंड लायक सोनी ने अपनी शानदार धुनों से दर्शकों का दिल जीत लिया। तीनों सांस्कृतिक संध्यों में बैंड ने मनोरंजन के सभी पहलुओं को छुआ और बॉलीवुड, पहाड़ी, पंजाबी, हिंदी और बहुत से स्टार कलाकारों के साथ बेहतरीन संगत प्रस्तुत की। लायक सोनी बैंड के सदस्य, लायक सोनी (ढोलक, हैन्ड सोनी), वी.डी. धालटा (बाँसुरी), हुसन ठाकुर (कीबोर्ड), अमित क्रांति (गिटार), गणेश थापा (बैस गिटार), शिवा (लीड गिटार), शुभम सोनू (तबला), सूरज (ढोल), बलदेव (पैड), और वंशु सोनी (ड्रम) ने अपने हुनर का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन सभी कलाकारों ने एकजुट होकर एक ऐसे माहौल का निर्माण किया, जो दर्शकों के लिए यादगार बन गया। लायक सोनी ने एसडीएम राजकुमार ठाकुर और तहसीलदार उमेश शर्मा सहित पूरे प्रशासन और राजगढ़ मेला समिति का धन्यवाद किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here